Find Job on E Shram Portal: ई श्रम पोर्टल पर नौकरी कैसे ढूंढे

Find Job on E Shram Portal – यदि आप ई श्रम कार्ड धारक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधारने व मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। श्रम योजना इसी प्रकार की एक कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत भारत सरकार e Shram card धारकों को विभिन्न वित्तीय लाभ उपलब्ध करवाती है। 

इसी क्रम में भारत सरकार ने e Shram portal को NCS (National Career Service) से जोड़ने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ताकि e Shram card धारकों को रोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाए जा सकें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार ई श्रम पोर्टल पर रोजगार (Find Job on E Shram Portal) के नए विकल्प ढूंढ सकते हैं। 

NCS क्या है?/ What is the National Career Service Portal? 

NCS (National Career Service) एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई छोटी-बड़ी कंपनियां आपको नौकरी के लिए आवेदन का अवसर देती हैं। इस पोर्टल पर नौकरी ढूंढने और नौकरी देने वाले दोनों पक्ष होते हैं। हालांकि दोनों पक्षों के लिए रजिस्ट्रेशन को प्रक्रिया अलग-अलग है। इस पोर्टल पर आप अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर अपने लिए अनुचित नौकरी ढूंढ सकते हैं।

NCS पोर्टल को ई श्रम कार्ड पोर्टल से जोड़ा गया है ताकि ई श्रम कार्ड होल्डर नागरिक यहाँ से अपने मन चाही नौकरी/काम ढूंड सकते है। इस लेख में Find Job on E Shram Portal का विस्तृत प्रक्रिया साँझा किया गया है।

NCS Portal पर उपलब्ध नौकरियां 

NCS पोर्टल पर आप work from home और ऑफिस वाली दोनों प्रकार की नौकरियां ढूंढ सकते हैं। इस पोर्टल पर विभिन्न फिल्टर का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंदीदा नौकरी ढूंढ सकते हैं जैसे: 

  • घर बैठे काम (Work from Home)
  • सरकारी नौकरी
  • प्राइवेट नौकरी
  • महिलाओं के लिए नौकरी
  • पुरुषों के लिए नौकरी
  • दिव्यांग जनों के लिए नौकरी
  • बिना अनुभव के आवेदकों के लिए नौकरी (Job for freshers)

Eligibility criteria for jobs available on E Shram NCS Portal

NCS पोर्टल पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ मूल योग्यताएं निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं:

  • आवेदक का भारतीय होना आवश्यक है।
  • आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 60000 रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास श्रम कार्ड होना चाहिए। 

गौरतलब है कि नौकरी-पेशा वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज: 

  • ई-श्रम कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Process to find Job on E Shram Portal

स्टेप 1: सबसे पहले eShram Portal पर विजिट करें, अब होम पेज पर निचे की तरफ स्क्रॉल करके ‘Looking for Job’ बटन पर क्लिक करें।

Find Job on E Shram Portal 1
Find Job on E Shram Portal 1

स्टेप 2: यह आपको एक नए पोर्टल नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCS) पर ले जायेगा। अब इस पोर्टल पर आपको रजिस्टर कर लेना है, इसका विस्तृत प्रोसेस आगे इस लेख में बताया गया है।

Find Job on E Shram Portal 2
Find Job on E Shram Portal 2

स्टेप 3: पहले से रजिस्टर कर रखा है तो साइन इन करें और अपना NCS प्रोफाइल अपडेट करें।

Find Job on E Shram Portal 3
Find Job on E Shram Portal 3

स्टेप 4: अब निचे की तरफ जाएँ “Search Jobs” बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 5: अब जिस तरह की नौकरी आप ढूंढना चाहते हैं उस से संबंधित नाम/कीवर्ड को सर्च बॉक्स में टाइप करें। जिस शहर में आप नौकरी ढूंढना चाहते हैं उनके नाम सेलेक्ट करें और फिर “Search” बटन पर क्लिक करें। 

Find Job on E Shram Portal 4
Find Job on E Shram Portal 4

स्टेप 6: संबंधित वेकेंसी की जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी

स्टेप 7: आप “Expected Salary” फिल्टर का इस्तेमाल करके स्क्रीन पर दिखाई गई नौकरियों में से इच्छानुसार अपनी मनपसंद वेकेंसी को फिल्टर कर सकते हैं। 

स्टेप 8: अब आपको अपनी पसंद की वेकेंसी के सामने दिए गए “Apply” बटन पर क्लिक करना है और फिर बाकी प्रक्रिया को पूरा करना है। 

NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया: 

स्टेप 1: NCS की अधिकारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in/ पर जाएं। 

स्टेप 2: दाईं ओर ऊपर दिए गए “Register” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: “Register as” में ““Job Seeker” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद “UAN Number E Shram” ऑप्शन का चयन करें।

स्टेप 5: दी गई जगह में 12 अंकों का UID (यूआईडी) नंबर भरें और फिर अपनी जन्म तारीख भरकर “Check” बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 6: फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर आदि भरें और अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं। 

स्टेप 7: दी गई जगह में अपनी मुख्य पांच स्किल्स भरें, और कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 8: आपके मोबाईल नंबर और ईमेल अकाउंट पर एक OTP प्राप्त होगा। आपकी स्क्रीन पर दी गई NCS आईडी को कहीं लिखकर सुरक्षित रख लें।

स्टेप 9: अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP भरें और “Verify” बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 10: “Click here to proceed” बटन पर क्लिक करें। अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरकर “Sign In” बटन पर क्लिक करें। 

आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब अपनी प्रोफाइल अपडेट करके आप अपनी मनपसंद नौकरी खोज सकते हैं। 

FAQs

Q 1: क्या NCS पोर्टल से नौकरी में आवेदन के लिए किसी प्रकार की आवेदन शुल्क देनी होगी? 

Ans: एनसीएस पोर्टल से नौकरी के लिए आवेदन करने पर ई श्रम कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा। आप नि: शुल्क इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

Q 2: क्या NCS पोर्टल से सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans: NCS पोर्टल पर आप सरकारी और प्राईवेट दोनों तरह की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

निष्कर्ष 

NCS पोर्टल भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से आप केवल नौकरी की तलाश नहीं कर सकते बल्कि अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी की तलाश भी कर सकते हैं। अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोग NCS पोर्टल पर नौकरी ढूंढने के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और लगभग दो लाख लोग अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी ढूंढने के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। 

यहां विभिन्न प्रकार की तीन लाख से भी अधिक नौकरियों की वेकेंसी उपलब्ध है। यह नौकरी के लिए आवेदन करने का एक बेहद आसान तरीका है। यदि आप भी ई श्रम कार्ड धारक हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आज ही NCS पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और अपनी पसंदीदा नौकरी ढूंढकर अपने सपनों को साकार करें।