E Shram Card benefit : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको E Shram Card benefit के लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं यह E Shram Card benefit के माध्यम से देश भर के समस्त श्रमिकों को काफी सारे लाभ मिलने वाले हैं जो लोग पहले से ही E Shram Card benefit धारक है वह इसके लाभ उठा रहे हैं पूरे देश भर में लगभग 28 करोड़ लोगों ने श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और वह अन्य लोगों को भी E Shram Card बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं जो व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में श्रमिक का काम करते हैं वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ध्यान रहे एक भारतीय नागरिक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच की होनी चाहिए तभी वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए E Shram Card benefit की शुरुआत 2020 में की गई थी और अभी तक यह सेवा संचालित की जा रही है और भविष्य में भी इस सेवा को संचालित किया जाता रहेगा दोस्तों यदि आप श्रम कार्ड के समस्त लाभ और श्रम कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
ये लोग कर सकते हैं E Shram Card benefit में रजिस्ट्रेशन
दोस्तों हमारे लिए यह जान लेना जरूरी है कि E Shram Card benefit का लाभ कौन-कौन व्यक्ति ले सकता है या फिर कौन कौन व्यक्ति है जो श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जैसे कि एक दुकान पर काम करने वाला नौकर या किसी दुकान पर सेल्समैन या हेल्पर या ऑटो चलाने वाला या फिर कोई भी ड्राइवर या पंचर जोड़ने वाला , चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले कामगारों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है यही सभी व्यक्ति अपने E Shram Card benefit के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं । ( official website )

आइए जान लेते हैं E Shram Card benefit के फायदे कितने है
श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों को ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है यदि मजदूर की हादसे में मृत्यु हो जाती है तो परिजनों को ₹200000 की राशि प्रदान की जाएगी अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग है तो उसको ₹100000 की सहायता प्रदान की जाएगी ।
इन योजनाओं का भी ले लाभ E Shram Card benefit के साथ
E Shram Card benefit धारक श्रमिक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Mandhan Yojana), स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है ।
e-Shram Card Benefits
दोस्तों E Shram Card benefit बनवाने के बहुत सारे लाभ मिलते हैं यदि आप E Shram Card benefit बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो पहले इन फायदों के बारे में जान ले और E Shram Card benefit के लिए अप्लाई करें :-
- भारत सरकार की महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ E Shram Card benefit के माध्यम से श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा
- इस योजना के तहत मजदूरों को ₹1000 का भत्ता महीने में प्रदान किया जाएगा
- E Shram Card benefit धारक व्यक्ति को ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा और
- इस कार्ड धारक के लिए सरकार की ओर से चलाई जाने वाली किसी भी योजना का लाभ सीधे ही मिल सकेगा ।
- भविष्य में पेंशन की सुविधा सुचारू हो सकती है इसीलिए उस सुविधा का लाभ भी सीधे ही मिलेगा
- स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता मिलेगी
- गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चों के भरण पोषण हेतु उचित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
- मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि प्रदान की जाएगी
- बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी
- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ E Shram Card benefit धारक को सीधे ही मिल सकेगा।
कॉन्क्लूज़न
दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको E Shram Card benefit से मिलने वाले समस्त लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की है और आपको बताया है कि कौन-कौन से व्यक्तियों को E Shram Card benefit का लाभ मिलेगा दोस्तों हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और इस तरह की जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|