E Shram Card Check Balance: ऑनलाइन ई श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करें

E Shram Card Check Balance – भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से वर्ष 2021 में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना के अंतर्गत पंजीकृत E Shram Card धारकों को 500-1000 रुपए मासिक गुजारा भत्ता, 60 वर्ष की आयु के बाद मासिक पेंशन, 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और 2 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा जैसी विभिन्न वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। 

यदि आपका भी E Shram Card List में नाम हैं और जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा जारी सहायता राशि आपके e Shram अकाउंट में पहुंची है या नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। यदि आपने अभी तक  e Shram Card Apply नही किया है तो जल्द आवेदन करें। अगर आवेदन कर चुके है और नही पता की ई श्रम कार्ड बना या नही तो यहाँ से e Shram Card Status चेक करें.  

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी  कैसे अपने फ़ोन पर इंटरनेट के माध्यम से अपना E Shram Card Check Balance कर सकते हैं। 

ई श्रम कार्ड बैलेंस देखने की प्रक्रिया – E Shram Card Check Balance 

ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया से करें अपना ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक:

स्टेप 1: सबसे पहले ई श्रम कार्ड धारक को ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना है। 

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर जाकर आपको “Register on e-Shram” के साथ दिए गए “Already Registered? Update” लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब दिए गए स्थान पर अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड भरें और फिर “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। 

स्टेप 5: दिए गए स्थान पर OTP भरें और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें।

Step 6: डैशबोर्ड पर “My Account” ऑप्शन पर क्लिक करें। अं

Step 7: फिर “Check Balance” बटन पर क्लिक करें।

Step 8: आपकी स्क्रीन पर आपके E Shram अकाउंट बैलेंस की जानकारी दिखाई जाएगी। 

Step 9: “Download Statement” बटन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट की जानकारी को डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं। 

Note: यदि आपकी स्क्रीन पर “Record not found” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि अभी आपके राज्य में E Shram लाभार्थियों को यह राशि जारी करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। 

Note: यदि आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar mapping doesn’t exist/ Aadhaar number not mapped to IIN” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि सरकार की ओर से आपको यह राशि जारी कर दी गई है मगर किसी कारणवश यह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है। इसका एक संभवत: कारण यह हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट आपके PAN कार्ड से लिंक न हो। 

उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट से ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करें

स्टेप 1: सबसे पहले UPSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ https://upssb.in/

UPSSB e shram card balance Check 1
UPSSB e shram card balance Check 1

स्टेप 2: अब इस पोर्टल पर निचे की तरफ जाएँ यहाँ “भरण पोषण भत्ता योजना” पर क्लिक करें।

e Shram Card Check Balance 2
e Shram Card Check Balance 2

स्टेप 3: अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और “search” पर क्लिक कर दे।

e shram card balance Check 3
e shram card balance Check 3

स्टेप 4: आपके सामने एक डाटा टेबल खुलेगी जिसमे Amount के सेक्शन में आपको दिए गये पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

E shram Card Balance Check 4
E shram Card Balance Check 4
E Shram Card ApplyCheck E Shram Card List
Check E Shram Card StatusE Shram Card
श्रम एवं रोजगार मंत्रालयE Shram Portal

FAQs

Q 1. मैं अपना श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक करूं?

Ans. अपना ई श्रम कार्ड बैलेंस देखने के लिए आपको eShram Portal पर रजिस्टर करके  लॉग इन करना है. इसके बाद आपको “My Account” सेक्शन में जाना है और “Check Balance” बटन पर क्लिक करके अपना ई श्रम कार्ड बैलेंस देख पाएंगे.

Q 2: यदि ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करते समय स्क्रीन पर “No record found” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका क्या अर्थ है”

Ans: E Shram Card का बैलेंस चेक करते समय यदि आपकी स्क्रीन पर “No record found” लिखा हुआ आता है तो इसका अर्थ है कि आपके E Shram Account के लिए सरकार द्वारा अभी कोई राशि जारी नहीं की गई है। 

Q 3: ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करते समय यदि स्क्रीन पर “Aadhaar mapping doesn’t exist/ Aadhaar number not mapped to IIN” लिखा हुआ आए तो इसका क्या कारण हो सकता है? 

Ans: यदि आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar mapping doesn’t exist/ Aadhaar number not mapped to IIN” लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि सरकार की ओर से आपको यह राशि जारी कर दी गई है मगर किसी कारण यह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई है जिसका एक संभवत: कारण यह हो सकता है कि आपका रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट आपके PAN कार्ड से लिंक न हो।

निष्कर्ष

इस लेख को पढने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल/कंप्यूटर से इंटरनेट द्वारा अपना e Shram Card Check Balance कर सकेंगे। यदि आपके कोई परिचित ई-श्रम कार्ड धारक हैं तो ये आर्टिकल उनसे जरूर शेयर करें। अधिक जानकारी के लिए ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं। 

इस प्रकार की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट के अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं।