E Shram Card Download By Aadhaar Number: भारतीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सौजन्य से शुरू की गई ई श्रम योजना के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों को रोजगार के नए विकल्प, विभिन्न वित्तीय लाभ एवं अन्य सहायता प्रदान कर रही है। ई श्रम योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास e shram card होना आवश्यक है। अगर आपने भी e shram card apply किया है तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ e Shram Card Download by Aadhaar Number की प्रक्रिया साझा करेंगे।
What is E Shram Card
e shram card भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021 में आरंभ की गई ई श्रम योजना के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत उपलब्ध कोई भी e shram card benefits प्राप्त करने के लिए आपको e shram card दिखाना आवश्यक है। ई श्रम कार्ड पोर्टल पर नौकरी ढूंढने की सुविधा भी दी गयी है।
e Shram Card Benefits
भारत सरकार पंजीकृत ई श्रम कार्ड धारकों को 500-1000 रुपए मासिक गुजारा भत्ता, 60 वर्ष की आयु के बाद मासिक पेंशन, 1 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और 2 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा जैसी विभिन्न वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाती है।
E Shram Card Download By Aadhaar Number – Steps
ऐसे करें e shram card download pdf:
इस पोस्ट में निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आधार कार्ड की मदद से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है:
स्टेप 1: सबसे पहले दिए गए लिंक के माध्यम से ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दाईं ओर “REGISTER on eShram” के नीचे दिए गए “Already Registered? LOGIN” बटन पर क्लिक करें।
![eShram Portal Login](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/eShram-Portal-Login-1024x507.webp)
स्टेप 3: अब दिए गए स्थान पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें और फिर “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
![Enter Mobile number](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/Enter-Mobile-number-1024x362.webp)
स्टेप 4: अब आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
स्टेप 5: दिए गए स्थान पर OTP भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: दी गई जगह में अपना आधार नंबर भरकर, “OTP” ऑप्शन को सेलेक्ट करें, कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
![Enter Aadhaar number for login](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/Enter-Aadhaar-number-for-login-1024x538.webp)
स्टेप 7: आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। दी गई जगह में प्राप्त OTP भरें और “Validate” बटन पर क्लिक करें।
![Validate OTP](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/Validate-OTP-1024x703.webp)
स्टेप 8: आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड की जानकारी दिखाई जाएगी। उसके नीचे दिए गए “Update E-KYC Information” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब ऊपर दी गयी मेनू में “Download UAN CARD” बटन पर क्लिक करें।
![E Shram Card Download By Aadhaar Number 1](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/E-Shram-Card-Download-By-Aadhaar-Number-1-1024x507.webp)
स्टेप 10: स्क्रीन पर आपको आपका ई श्रम कार्ड दिखाया जाएगा। ऊपर दाईं ओर “Download UAN Card” बटन पर क्लिक करें और इस से आपका ई-श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
![E Shram Card Download By Aadhaar Number 3](https://eshramcard.in/wp-content/uploads/2024/12/E-Shram-Card-Download-By-Aadhaar-Number-3-1024x507.webp)
स्टेप 11: आप अपने डिवाइस के डॉउनलोड फोल्डर में अपना E Shram Card देख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको e shram card benefits और e shram card download के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा दी है। अधिक जानकारी के लिए आप ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं । ऐसी अन्य जानकारी निरंतर प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।